दबंग पड़ोसी ने पीड़ित के भूमि पर पुलिस और लेखपाल की शह पर पीड़ित के आवास की बाउंड्रीवाल तोड़ जमीन पर गड्डा खोद किया कब्जा 

दबंग पड़ोसी ने पीड़ित के भूमि पर पुलिस और लेखपाल की शह पर पीड़ित के आवास की बाउंड्रीवाल तोड़ जमीन पर गड्डा खोद किया कब्जा 

विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट 

जहां योगी सरकार गरीबों के आवास को लेकर दावे तमाम करती है और योजनाएं बनाकर गरीबों को आवास की सुविधा प्रदान करने की बात करती है लेकिन ज्यादातर ग्रामसभाओं की तस्वीर कुछ अलग है। मामला विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा का है

जहां पर एक भूमि विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें दबंग पड़ोसी राम बहादुर के द्वारा पीड़ित के आवासीय कब्जा क्षेत्र के अंदर जबरन गड्ढा खोदने और उसके बाउंड्री दीवार को तोड़ने की बात सामने आई है। जिसको लेकर प्रशासनिक कर्मचारियों पर पक्षपात का आरोप पीड़ित जनों ने लगाया है कि हमारे आवास की भूमि पर हमारे पड़ोसी के द्वारा हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन के शह पर जबरन कब्जा कर दीवाल तोड़ा गया है 

जबरन जमीन लेने की बात सामने आई है। जबकि इस संबंध में जब परसपुर करौंदा प्रधान कपिल देव वर्मा से बात की जाती है तो उनका कहना है कि यहां पर कभी आज के 40 साल पहले ग्राम समाज का तालाब हुआ करता था जिस पर आबादी बढ़ती गई और लोग पाट कर अपना आवास बनाते गए।

जिसको लेकर दोनों पक्षों में समझौते की बात भी की गई है लेकिन उसका पालन नहीं हो सका।वही पीड़ित का आरोप है कि अगर ग्राम समाज की भूमि को मुक्त करना है तो सबके लिए एक ही नियम कानून होना चाहिए न कि हमारे घर का दीवाल तोड़ कर हमारी जमीन को कब्जा किया जाए और हमारे घर के जमीन पर गड्ढा खुदवाया जाए जो कि हमारे परिवार के साथ अन्याय किया गया है । इस संबंध में जब एसडीएम तुलसीपुर से संपर्क किया जाता है तो उनका फोन नहीं लगता है जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel