विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

भीटी अम्बेडकरनगर।विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
चौधरी कालेज ऑफ फार्मेसी भीटी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 रक्तदानियों ने रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई। चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक सुधा वर्मा अपने स्टॉप व छात्र छत्राओं समेत 22 ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। तथा लोगों को रक्तदान करने व पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रबंधक ने बताया रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकता है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel