रिटायर सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा !

रिटायर सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा पर दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का मुकदमा !

प्रयागराज- रिटायर सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर प्रसारित हुए आडियो की जांच के बाद सेवानिवृत्ति डिप्टी एसपी देशराज, सिंह, तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय सिंह और एसएसपी के स्टेनो रहे सुनील राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मुकदमा कायम किया है। बताया गया है कि मामला वर्ष 2017 का है।
 
उस वक्त एसएसपी के स्टेनो सुनील राय और तत्कालीन थाना अध्यक्ष खुल्दाबाद संजय सिंह के बीच हंडिया थाने में पोस्टिंग को लेकर पैसे के लेनदेन की बात सामने आई थी। उसका आडियो भी प्रसारित हुआ था। प्रकरण की जांच तत्कालीन एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम ने की थी। इस प्रकरण की जांच एंटी करप्शन भी कर रही थी।
 
जांच के आधार पर अब एंटी करप्शन ने रिटायर्ड हो चुके डिप्टी एसपी देशराज, इंस्पेक्टर संजय और दारोगा सुनील के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। संजय सिंह इस वक्त चंदौली में इंस्पेक्टर पद पर और सुनील प्रतापगढ़ में एसपी के स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया कि डिप्टी एसपी देशराज रिटायर होने के बाद भी इस खेल में शामिल रहते हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर डिप्टी एसपी देशराज यमुनापार में कई थानों पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का कार्य भी करते थे। करछना और मेजा में कई मुकदमा इनके द्वारा लिखवाया गया है। जो फर्जी निकला। रिटायर होने के बाद भी इनका थानों पर दबाव रहता था। इनको विभिन्न स्थानों पर अक्सर देखा भी गया है। इसमें एक करछना का व्यक्ति इनका बहुत खास है, जो की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी साथ रहता था। अगर उसकी और इनकी जांच की जाए तो वह भी दोषी साबित हो सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel