खदान में पड़ी मौरंग बेचने पर होगी कार्रवाई

पैलानी। पैलानी खप्टिहाकलां केन नदी उस पार स्थित 100 बटा 3 कैंपस में पड़ी अनाधिकृत मौरंग को दिनदहाड़े ट्रैक्टरों में भरकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। बरेहटा, अमारा, गौरी और जसपुरा में य्5000 रुपये प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बेची जा रही है। ग्रामीणों को जब भनक लगी तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो एसडीएम को भेजा। एसडीएम पैलानी ने तत्काल थानाध्यक्ष पैलानी अनिल कुमार साहू और हलका लेखपाल को जांच के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि अवैध रूप से खदान कैंपस में पड़ी मौरंग को चोरी छिपे बेचा गया तो कार्रवाई तय है।
अवैध खनन तहसील क्षेत्र के अंदर नहीं होने दिया जाएगा। वहीं खदान विभाग के सूत्रों की मानें तो अभी कई जगहों पर अवैध खनन धड़ल्ले पर चल रहा है। जल्द ही यहां पर भी कार्रवाई होगी। खदान संचालक निर्धारित पट्टा क्षेत्र के बाहर मौरंग के अवैध खनन और परिवहन से बाज नहीं आ रहे हैं। एक दिन पहले कनवारा खदान संचालक पर अवैध खनन को लेकर जुर्माना लगाया है। शनिवार को लहुरेटा खदान संचालक पर 20 लाख 28 हजार 600 रुपये का जुर्माना किया गया।
खनिज अधिकारी के मुताबिक, बांदा में लहुरेटा में गाटा संख्या 238 में रकबा 1.40 हेक्टेयर भूक्षेत्र पर बद्री पुत्र कमतु के पक्ष में कृषि भूमि पर मौरंग खनन पट्टा स्वीकृत है।
पट्टाधारक के निर्धारित क्षेत्र के बाहर मौरंग खनन की सूचना मिली। इस पर फोर्स के साथ राजस्व विभाग से पैमाइश कराई गई। जांच में स्वीकृत अनुज्ञा पत्र क्षेत्र के बाहर कुल 2254 घनमीटर मौरंग का अवैध खनन और परिवहन मिला। इस पर पट्टाधारक पर 20 लाख 28 हजार 600 रुपये का जुर्माना करते हुए खनन और परिवहन कार्यखनिज अधिकारी के मुताबिक, बांदा में लहुरेटा में गाटा संख्या 238 में रकबा 1.40 हेक्टेयर भूक्षेत्र पर बद्री पुत्र कमतु के पक्ष में कृषि भूमि पर मौरंग खनन पट्टा स्वीकृत है।
पट्टाधारक के निर्धारित क्षेत्र के बाहर मौरंग खनन की सूचना मिली। इस पर फोर्स के साथ राजस्व विभाग से पैमाइश कराई गई। जांच में स्वीकृत अनुज्ञा पत्र क्षेत्र के बाहर कुल 2254 घनमीटर मौरंग का अवैध खनन और परिवहन मिला। इस पर पट्टाधारक पर 20 लाख 28 हजार 600 रुपये का जुर्माना करते हुए खनन और परिवहन कार्य
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List