चोरी की घटना के दो दिन बीतने के बाद भी मैलानी पुलिस चोरों के बारे में नहीं लगा पाई कोई सुराग

चोरी की घटना के दो दिन बीतने के बाद भी मैलानी पुलिस चोरों के बारे में नहीं लगा पाई कोई सुराग



मैलानी खीरी। 

कस्बा मैलानी में शनिवार की रात हुई सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी मे चोर साढे तीन लाख रुपये के सोने एवं चांदी आभूषण सहित दुकान के सीसी कैमरो का डीवीआर चोरी कर ले गये थे,

पड़ोस की किराना व्यापारी के यहां ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था वही थोड़ी दूर पर स्थित देसी शराब की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नगदी एवं वायरलेस कैमरा उखाड़ कर ले गए थे,घटना के दो दिन बीतने के बाद भी मैलानी पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द खुलासे की बात कह रहे हैं।

देर शाम मैलानी पहुंचे एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने चोरी की घटना वाली जगह का मौका मुआयना कर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार को चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिया है।शनिवार की रात चोरों ने मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम जवाहरपुर निवासी सचिन सोनी की मैलानी कस्बे के मैन रोड स्थित आर एस ज्वेलरी की दुकान,नरेश यादव की पलिया रोड स्थित ठेका देशी शराब की दुकान सहित कृष्ण अग्रवाल की किराने की दुकान को निशाना बनाया था 

जिसमें चोर दो दुकानों पर ही चोरी करने में कामयाब हो पाये थे एवं किराने की दुकान के केवल ताले ही तोड़ पाए थे, 21 दिन पहले बीती 30 सितंबर कस्बे में पांच दुकानों का ताला तोड़ दिया गया था,1 महीने के अंदर दूसरी घटना होने से कस्बे के व्यापारियों का मैलानी पुलिस के प्रति आक्रोश फैला हुआ है।

घटना का निरीक्षण करने आए पुलिस क्षेत्राधिकार लखीमपुर सदर संदीप सिंह को कस्बे के व्यापार मंडल पदाधिकारी ने पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही से संबंधित एक ज्ञापन युवा भाजपा नेता भवानी शंकर माहेश्वरी के नेतृत्व में दिया था।थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा,कस्बे में रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel