गैर पंजीकृत अस्पताल व डिग्री विहीन डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा को संरक्षण दे रहे  सीएससी अधीक्षक

गोला चल रहे फर्जी  एम एसअस्पताल एवं क्लिनिक पर कार्यवाही में क्यों कतरा रहे डिप्टी सीएमओ लालजी पासी वास सीएचसी अधीक्षक गोला गोकर्णनाथ

गैर पंजीकृत अस्पताल व डिग्री विहीन डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा को संरक्षण दे रहे  सीएससी अधीक्षक

लखीमपुर खीरी खीरी

 शासन और जिलाधिकारी के द्वारा पारित आदेश के क्रम में सीएमओ खीरी द्वारा फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिको के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई हेतु जांच टीमों का गठन किया गया और काफी अस्पतालों पर छापा मार कार्यवाही करने के साथ-साथ सीज करने के भी आदेश दिए थे इस छापामार कार्रवाई के सुपरविजन की जिम्मेदारी डिप्टी सीएमओ लालजी पासी को सौंपी गई थी 

डिप्टी सीएमओ लालजी पासी द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करके कई दर्जन फर्जी क्लीनको और अस्पतालों को सीज भी किया गया इनके द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापा मार कायृवाही से उनके नाम पर फर्जी डॉक्टरों में हड़कंप सा मच गया पर जिले के दो चार फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही न होने से जहां झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा माहौल को खराब किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण आपके कस्बा गोला में जहां नगर रोड पर चल रहेएम एस हॉस्पिटल एवं क्लिनिक को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है

 यह अस्पताल सी एच  सी गोला के पीछे संचालित है और सीएचसी अधीक्षक साहब की नजर इस पर ना पडना जहां चर्चा का विषय बना है उक्त एम एस हॉस्पिटल का संचालक डॉक्टर मनोज वर्मा के पास कोई वैध डिग्री भी नहीं है और ना ही कोई मानक ही अस्पताल के पूर्ण है फिर भी दबंगई के दम पर उक्त फर्जी डॉक्टर या यूं कहीं झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सीएचसी की नाक के नीचे अपना अस्पताल संचालित करके समाज में प्रशासन नाम की कोई चीज ना होने का संकेत देते देखा जा सकता है 

आखिर डिप्टी सीएमओ साहब को इस अस्पताल पर कार्यवाही करने में क्या दिक्कत आ रही है ऐसा लोगों का मानना है आखिर क्यों इस अस्पताल के संचालक झोलाछाप डॉक्टर मनोज वर्मा पर सी एच सी अधीक्षक एवं डिप्टी सीएमओ साहब मेहरबान दिखाई पड़ रहे हैं यदि उक्त अस्पताल पर की जाए छापा मार कार्यवाही तो झोलाछाप की फर्जी डिग्री की सच्चाई खुलकर आएगी सामने 

इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक गोला से उनके पक्ष की जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी संभवत सोमवार से डिप्टी सीएमओ लालजी साहब भी आ जाएंगे किसी भी झोलाछाप को बक्सा नहीं जाएगा इस सबके बावजूद आज भी उक्त झोलाछाप डॉक्टर डॉ मनोज वर्मा खुलेआम क्लिनिक संचालित करके प्रशासन को खुला चुनौती दे रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel