जब लक्ष्मी जी मेहरबान तो क्या करें सीएमओ खीरी
वेदांता डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक की ताल पर थिरकता नजर आ रहा सीएमओ कार्यालय
On
4.jpg)
लखीमपुर खीरी जनपद खीरी में बाबा जी के आदेशों का कितना प्रभावी अनुपालन किया जा रहा है इसका जीता जनता उदाहरण सीएमओ खीरी की नाक के नीचे चल रहे वेदांता डायग्नोस्टिक सेंटर में डिग्री विहीन व्यक्ति द्वारा बेखौफ किये जा रहे अल्ट्रासाउंड को देखकर मिल सकता है इसको देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना जनपद खीरी भ्रष्टाचार मुक्त हुआ और शासन के आदेशों का किस कदर उड़ाया जा रहा है।
मखौल बताते चलें कि शहर के अंदर कामनाथ मार्केट में संचालित शहर का सबसे प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक सेंटर वेदांता जिनका पंजीकरण तो है पर यहां पर अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट नहीं होने के चलते डिग्री विहीन व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है और रिपोर्ट पर पंजीकरण के समय लगे अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉक्टर के हस्ताक्षर बनाकर फर्जीवाडा किया जा रहा है डिग्री विहीन डॉक्टर से अल्ट्रासाउंड करा कर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
और यह सब मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी को दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा है उपरोक्त फर्जीवाडा और आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ किए जाने की जन चर्चाओं का बाजार काफी गरम देख जब उपरोक्त प्रकरण की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया गया तो यहां पर जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिली यहां पर डिग्री विहीन डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड होते दिखाई दिया।
जब उक्त मामले की वीडियो बनाने के बाद उपरोक्त सेंटर के संचालक से बात की गई तो उन्होंने बेहिचक कहा कि उक्त व्यक्ति काफी योग्य है इससे अच्छा अल्ट्रासाउंड जिले में कोई नहीं कर सकता है मैं इससे ही अल्ट्रासाउंड करवाऊंगा उक्त मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके नियम विपरीत डिग्री विहीन व्यक्ति से अल्ट्रासाउंड करवाने और रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर बनाने वाले तथा डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने एवं केंद्र को सीज किए जाने की मांग शिकायतकर्ता द्वारा की गई है जब इस संबंध में सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा मामले की जांच करवाता हूं और जब अगले दिन पुनः मामले पर कार्यवाही के विषय में जानकारी चाहिए गई तो साहब दूध ही पी गए और कहा मामला हमारे संज्ञान में ही नहीं है यह है योगी जी के उपयोगी अधिकारी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List