संकेत बोर्ड न लगाने से नहर मे जा गिरा ट्रक, चालक गंभीर

पीआरवी 112 व आसापास के लोगो ने एक घंटे की कडी मशक्कत कर घायल चालक को निकाला बाहर

संकेत बोर्ड न लगाने से नहर मे जा गिरा ट्रक, चालक गंभीर

हरदोई/बेनीगंज
 
कोतवाली क्षेत्र मे कानपुर-सीतापुर मार्ग कोथावा कस्बे मे निकली शारदा नहर संडीला की शाखा  का पुल टूटा होने से झाँसी से सीतापुर की ओर गिट्टी से भरा ट्रक नहर मे मंगलवार रात 11 बजे के करीब गिर गया।जिससे चालक केबिन मे फ़स कर बोनट के नीचे दब गया।ट्रक की गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग जग कर नीचे आकर देखा और 112 पुलिस व बेनीगंज थाने में सूचना दी।
 
मौके पर पहुंची 112 पुलिस के  ज्ञानेंद्र कुमार चालक प्रवीण त्रिपाठी, योगेंद्र नाथ दीवान कांस्टेबल प्रदीप कुमार चालक सत्तार अली मौके पर पहुंचकर जेसीबी व गैलेंडर की मदद से ट्रक के बोनट को काटकर स्टेयरिंग मे फसे घायल युवक को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
 
पूछताछ मे उसने अपना नाम  रामलोटन पुत्र रामहेतु 45 वर्ष निवासी नेवादा थाना हरियावा जनपद सीतापुर बताया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह तहसीलदार संडीला राजीव कुमार कोतवाल बेनीगंज उमाकांत दीपक व कोतवाल टड़ियावा अशोक कुमार सिंह  ने घटना की जानकारी लेकर एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी कोथावा को भिजवाया।जहां पर चालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel