महराजगंज : भारत नेपाल बॉर्डर पर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया

एसएसबी और पुलिस टीम को रंगे हाथ लगे दो पैडलर, नशीली दवाओं की 3600 टैबलेट पकड़ी गई

महराजगंज : भारत नेपाल बॉर्डर पर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । जिले के भारत नेपाल सीमा के थाना ठूठीबारी क्षेत्र में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की गई । ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी टीम द्वारा अभियुक्त विवेक मल्ल पुत्र शंकर प्रसाद निवासी विवेकानन्द नगर सिसवा बाजार थाना कोठीभार जनपद मराजगंज और दूसरा आरोपी शमशाद अली उर्फ आरिफ पुत्र वारिश अली निवासी डगरूपुर थाना बरगदवा जनपद महराजगंज के कब्जे से प्रतिबन्धित नशीली दवा कुल 3600 कैप्सूल कुल बरामद की गई।

 

बताते चले कि 150 पत्ते मय दो अदद वाहन दो पहिया की बरामदगी करते हुए थाना स्थानीय ठूठीबारी पर एनडीपीएस एक्ट को धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । 

इस संबंध में एसपी सोमंद्र मीना ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel