बंशी बाबा रामलीला समिति का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह हुआ आयोजित 

बंशी बाबा का 56वाँ स्थापना दिवस युग पुरुष ब्रह्मलीन स्वर्गीय कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में हुआ सम्पन्न।

बंशी बाबा रामलीला समिति का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह हुआ आयोजित 

 विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
मोहनलालगंज। 
 
मंगलवार को देर रात्रि को बंशी बाबा रामलीला समिति का 56वाँ स्थापना दिवस दीप प्रज्वलित कर मनाया गया इस अवसर पर समिति ने 5 सदस्यों को सम्मानित किया गया।  मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव मे बंशी बाबा का 56वाँ स्थापना दिवस युग पुरुष ब्रह्मलीन स्वर्गीय कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में बड़े हर्षौल्लाश के साथ मनाया गया ।
बंशी बाबा रामलीला समिति का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह हुआ आयोजित 
 
 कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्र उर्फ काका जी, सत्यनारायण द्विवेदी, विजय सोनी, सुंदरलाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में समिति के सदस्यों की सहमति पर 5 संस्थापक सदस्यों स्व कैलाश नाथ मिश्र, नंदकिशोर शर्मा, स्व प्यारेलाल वर्मा, स्व नसीरुद्दीन व स्व श्यामा बाजपेई के परिजनों अरविंद मिश्रा , ऐडवोकेट मोहम्मद सलीम, अनिल वर्मा , जयतोष शर्मा , ललित बाजपेई को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
 
बंशी बाबा रामलीला समिति का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह हुआ आयोजित 
 
बंशी बाबा रामलीला समिति ने दशहरा मेला व रामलीला मंचन के दौरान हुए आय व्यय के विवरण का लेखा-जोखा  कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी एवं मनीष तिवारी द्वारा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।  मंच का संचालन रंजीत यादव द्वारा किया गया ।
 
इस मौके उपाध्यक्ष इन्द्रबहादुर सिंह, अशोक तिवारी, अरुणेश प्रताप सिंह, अटल सिंह, शिवाय सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी , समिति के सदस्य शशांक मिश्र , गोरख प्रसाद रावत , सभासद राजू कुरैशी , मो० रईस , नितुल शर्मा , पूर्व प्रधान कुसुम लता मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अतुल तिवारी, सतीश अवस्थी, दिवाकर सिंह, समिति के कलाकार समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों  की मौजूदगी रही ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel