पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में उडीसा मलेशिया जौनपुर से आए श्रद्धालु की बचाई जान।
सराहनीय किए गए कार्य पर पुरस्कृत किए गए जवान।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
पीएसी बल महाकुंभ मेला में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर पूर्ण सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। आज दिनांक 14/01/2025 को महाकुंभ स्नान करने उडीसा से आयी एक महिला गंगेश्वर घाट, गंगा नदी में स्नान करते समय नदी के तेज बहाव से डूबने लगी।
जहां पर ड्यूटी में उपस्थित बी दल(बाढ़ राहत दल) 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा के आरक्षी 190733450 अमित कुमार, 210522444 मुनेश सिंह द्वारा जान की परवाह किये बैगर डूबती महिला को बचा लिया गया तथा प्राथमिक उपचार देकर परिवार बालों को सुपुर्द कर एम्बुलेंस के माध्यम से सेक्टर 09 अस्पताल भर्ती करा दिया। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
महाकुंभ मेला में जौनपुर से आए श्रद्धालु की बचाई जान।
पीएसी बल महाकुंभ मेला में पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर पूर्ण सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। आज दिनांक 14/01/2025 को महाकुंभ स्नान करने आयी जौनपुर निवासी महिला गीता सिंह व चंद्राकला सिंह गंगा नदी में स्नान करते समय नदी के तेज बहाव से डूबने लगी।
जहां पर ड्यूटी में उपस्थित बी दल(बाढ़ राहत दल) 34 वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी के मुख्य आरक्षी 940530155 सुभाष सिंह यादव, आरक्षी 060570316 दिलीप कुमार सिंह, 180640049 शशि प्रकाश वर्मा, 190640550 सौरभ सिंह 190643285 राठौर रामअवध सिंह, 210645044 अनिल कुशवाहा के द्वारा जान की परवाह किये बैगर डूबती महिला को बचा लिया गया तथा प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी मेडिकल कैंप भेज दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में मॉरिशस से आए बिछडे परिवार को मिलाया।
मॉरिशस से वाया गुजरात कुंभ मेले में स्नान हेतु आई एक महिला सविता गणपत उम्र लगभग 71 वर्ष अपने परिवार से बिछड़ गई तब ड्यूटी पर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ “ए” दल के मुख्य आरक्षी इंद्रजीत यादव, आरक्षी अशीष द्विवेदी, अनुराग सिंह, लाल मन ने उनके परिवार वालो से संपर्क कर उन्हे अपने पास बुलाकर उनसे मिलाया इससे महिला द्वारा उक्त जवानों की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई एवं उन्हे आशीष दिया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
मध्य प्रदेश से आए बिछडे परिवार को मिलाया।
लक्ष्मी कुमारी गौंड निवासी ओरिया माल तेंदूखेड़ा,दमोह MP जिनकी उम्र 55 साल थी संगम तट से खोकर लेप्रोसी चौराहा पर पहुँच गई उनके पास किसी का नंबर नहीं था परिवार से नही मिलने पर रोने लगी तब 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी ई दल के आरक्षी प्रिंस तोमर ने देखकर आधारकार्ड की मद्द से गूगल पर दमोह कंट्रोल रूम का नंबर निकाला और दमोह प्रभारी कंट्रोल रूम उप.नि.शुभांगी दांगी से बात कर उनकी मद्द से ट्रैफिक तेंदूखेड़ा के माध्यम से उनके साथियो का नम्बर लिया तब जाकर उनके परिवार वालो से संपर्क कर उन्हे अपने पास बुलाकर उनसे मिलाया इससे स्थानीय लोगों ने उनके इस तरह के कार्य की प्रसंशा की एवं उन्हे आशीष दिया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
जौनपुर से आए श्रद्धालु की बचाई जान
नागेशवर घाट झूसी स्नान क्षेत्र गंगा पट्टी में स्नान करने आयी एक लडकी जुली कुमारी निवासी परमालपुर जनपद जौनपुर नदी में नहाते समय डूबने लगी। वहां पर ड्यूटी में लगे बी दल (बाढ़ राहत दल) 34 वाहिनी पीएसी वाराणसी के मुख्य आरक्षी सुबास यादव, आरक्षी रामावध राठौर, अनिल कुशवाहा द्वारा मोटर बोट व जीवन रक्षक उपकरण की सहायता से लडकी को सकुशल बचाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत नजदीकी मेडिकल कैंप भेज दिया गया। प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List