महाराजगंज : भारत नेपाल के बार्डर पर पकड़ा गया चाइनीज नागरिक, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

सोनौली बॉर्डर से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था चाइनीज

महाराजगंज : भारत नेपाल के बार्डर पर पकड़ा गया चाइनीज नागरिक, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । भारत - नेपाल बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्रe ek चाइनीज नागरिक को पकड़ा गया है। जिसको लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है। आज मंगलवार को बी समवाय डंडाहेड से एक गश्त पार्टी उप निरीक्षक सामान्य जतिन के साथ सहायक उप निरीक्षक सामान्य फतेह सिंह, आरक्षी सामान्य विष्णु कुमार, आरक्षी सामान्य जीवन कुमार सीमा स्तम्भ संख्या -519 के लिए रवाना हुए थे। गश्त करने के दौरान समय लगभग 07.30 बजे देखा गया कि एक व्यक्ति साईकिल से ICP सोनौली बार्डर रोड पर नेपाल से भारत की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते से चढ़कर सोनौली के तरफ जाते हुए दिखाई दिया। व्यक्ति के साइकिल पर पीछे गद्दे जैसा कुछ समान रखा था ।


देखने से व्यक्ति नेपाली प्रतीत हो रहा था । परंतु गश्त पार्टी को देख कर वह कुछ घबरा गया । जिस से वजह से गश्त कमांडर ने उसको देखते ही उसे रोका और पूछ-ताछ किया | पूछ-ताछ के क्रम में व्यक्ति ना तो हिन्दी ना ही नेपाली भाषा मे बोल पा रहा था।

 इशारे से मागने पर उसने कुछ दस्तावेज़ दिखाए जिसमे एक चाइनीज पासपोर्ट (नंबर - EM0255829) तथा एक चाइनीज रेसिडेंट ID नंबर-43313018909268918) थे ( तथा उसके पास से नेपाली करेंसी रुपया ,चाइनीज युआन तथा एक मोबाइल फोन तथा सिम N-CELLबरामद हुआ। 


पासपोर्ट तथा ID पर लगी फोटो उस व्यक्ति की ही प्रतीत हो रही थी। इशारे से पूछ-ताछ क्रम में गश्त कमांडर ने व्यक्ति से पूछा कि आप के पास इंडिया में आने का कोई दस्तावेज़ है कि नहीं तो उसने इस बारे में मना कर दिया। तत्पश्चात गश्त कमांडर के द्वारा व्यक्ति के बारे मे सूचना वाहिनी मुख्यालय में दी गई तथा इसकी सूचना संबन्धित सभी एजेंसीयों को दी गई । जिसके बाद संबन्धित जांच एजेंसीयों के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से सयुक्त रूप से पूछ-ताछ कर अवगत कराया गया है कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम का नाम (PENG MINHUI FATHERS NAME PENG QUINGHUI AGE -35 ADDRESS- DONGTAO LIYE TOWN LONGSHAN COUNTRY HUNAN PROVINCE CHINA है । जो चाइना का रहने वाला है । 


पूछ ताछ के दौरान तथा बरामद सामान उक्त व्यक्ति के पास भारत में प्रवेश करने का कोई दस्तावेज़ नहीं था और ना ही इस बारे मे वह कुछ भी ठीक ठाक बता रहा था। पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप अनधिकृत रास्ते से नेपाल से भारत प्रवेश करने के कारण उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel