महराजगंज : केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज जिले का किया भ्रमण

महाकुम्भ और अखिलेश यादव के ब्यान पर किया पलटवार 

महराजगंज : केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज जिले का किया भ्रमण

महराजगंज । भारत सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किये और पार्टी के कार्यकाताओ से मिले । वही कार्यक्राताओ द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में 

IMG-20250115-WA0005

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया हूं और नये मंडल अध्यक्षों से मिला हूं । साथ उन्होंनें महाकुंभ को लेकर बताया की ये कुम्भ 12 साल पर आता है उसमें एक तिथि है जो 29 तारीख है वो तिथा 144 साल बाद आ रही है । हम सब के लिए यह अच्छा अवसर है और हम सौभाग्य साली है की हम लोगों के सामने यह अवसर आया है और मेरा निवेदन है की हम सभी को कुम्भ में स्नान करने जाना चाहिए।  साथ उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुम्भ में कुछ पापी अपने पाप धोने जा रहे ब्यान का जबाब देते हुए कहा है की ये उनका विषय हो सकता है लेकिन जो स्नातन धर्म को मानते है वह कुम्भ स्नान करने जाएगें ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel