महराजगंज : केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज जिले का किया भ्रमण
महाकुम्भ और अखिलेश यादव के ब्यान पर किया पलटवार
महराजगंज । भारत सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किये और पार्टी के कार्यकाताओ से मिले । वही कार्यक्राताओ द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया हूं और नये मंडल अध्यक्षों से मिला हूं । साथ उन्होंनें महाकुंभ को लेकर बताया की ये कुम्भ 12 साल पर आता है उसमें एक तिथि है जो 29 तारीख है वो तिथा 144 साल बाद आ रही है । हम सब के लिए यह अच्छा अवसर है और हम सौभाग्य साली है की हम लोगों के सामने यह अवसर आया है और मेरा निवेदन है की हम सभी को कुम्भ में स्नान करने जाना चाहिए। साथ उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुम्भ में कुछ पापी अपने पाप धोने जा रहे ब्यान का जबाब देते हुए कहा है की ये उनका विषय हो सकता है लेकिन जो स्नातन धर्म को मानते है वह कुम्भ स्नान करने जाएगें ।
Comment List