तमंचा सहित युवक को धर दबोचा 

तमंचा सहित युवक को धर दबोचा 

कानपुर।

शहर के व्यस्ततम टाटमील चौराहे पर आज एक युवक को यातायात पुलिस ने मोटर साइकिल पर देशी तमंचे के साथ धर दबोचा। युवक घंटाघर की तरफ से आ रहा था।

                       लाल जैकिट पहने युवक सिग्नल जंप करके बाबू पुरवा की तरफ भाग रहा था तभी उसके पास से एक देशी तमंचा और कारतूस जमीन पर गिर गए। यह देखते ही वहां मौजूद टी एसअई ने भाग कर उसे पकड़ लिया। और थाने की फोर्स बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उस युवक को आर्म्स एक्ट, और यातायात उल्लंघन की धारा में जेल भेज दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।