संजीव-नीl

संजीव-नीl

कौन दस्तक देता है दर पर संजीव।

मैं तो अपनी शर्तों पर जीता हूं.
पराये दर्द के अश्कों को पीता हूं।

रातें तो सितारों संग बीत जाती हैं,
दिन के उजालों से बचता रहता हूं।

अब चले ना चले कोई साथ मेरे
मैं तो सदा खुद के संग चलता हूं।

ना शायरी,आशिकी ना मोहब्बत
लोग हंसते हैं जाने कैसे जीता हूं।

बहारें भी लौट गई मुझको देखकर
अब फूल नहीं कांटे चुनता रहता हूं।

आईना हमेशा हंसता रहा मुझ पर
देखने से उसे जो हमेशा घबराता हूं ।

न खबर आई ना कोई आएगा यहां
मैं तो बेखुदी के वीरानें में रहता हूं ।

तमन्नाओं से क्या वास्ता होगा मेरा
रिश्ता जो उससे छत्तीस का रखता हूं।

ये दस्तक कौन देता है घर-पर संजीव
दरवाजा घर का हमेशा खुला रखता हूं।

संजीव ठाकुर

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|