कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने अखिल कुमार ,अपराधी कांपते हैं इनके नाम से 

आईपीएस अखिल कुमार ने मशहूर डकैत निर्भय गुर्जर का किया था एनकाउंटर, सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक हैं आईपीएस  अखिल कुमार ।

कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने अखिल कुमार ,अपराधी कांपते हैं इनके नाम से 

कानपुर |
 
1994 बैच के आई.पी.एस. अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। नए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से दुर्दात अपराधी और माफिया दोनों कांपते हैं। मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अखिल कुमार वर्ष 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं ।
 
                  अखिल कुमार  गाजियाबाद, लखनऊ के अलावा अलीगढ़, गाजीपुर,देवरिया,कन्नौज,कानपुर देहात, कन्नौज, अमरोहा में एसएसपी और एसपी पद पर नियुक्त रह चुके हैं । आई.पी.एस.अखिल कुमार एसटीएफ में भी तैनात रहे हैं। एसटीएफ में तैनाती के दौरान तेज तर्रार छवि के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार ने 2005 में दुर्दात डकैत निर्भय गुज्जर का एनकाउंटर किया था । कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपे जाने से पहले वह कानपुर देहात के एस.पी. पद पर रह चुके हैं ।
 
इससे पूर्व आईपीएस अखिल कुमार गोरखपुर जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे । वह 2010 में डीआइजी मेरठ बने और वहीं से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। उन्होंने विदेश व जल संसाधन मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दीं थीं। आई पी एस अखिल कुमार सिविल इंजीनियरिंग से बी टेक हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सीतापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर सड़कों पर उतरा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब
कानपुर। आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित एक...

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel