अमेठी: लोकसभा चुनाव व जुमा की नमाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा जायस में किया गया भ्रमण।
मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर का किया गया निरीक्षण

अमेठी (स्वतंत्र प्रभात)। आगामी त्यौहार व लोक सभा चुनाव-2024 को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने व जुमा की नमाज के अवसर पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान थानाक्षेत्र जायस में शुक्रवार जुमा की नमाज को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
जनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने का संदेश दिया गया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके उपरांत डीएम व एसपी ने कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List