लेखपालों के करतूत का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान

लेखपालों के करतूत का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान

जलालपुर अम्बेडकर नगर। राजस्व लेखपाल की गलतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पीड़ित किसान तहसील का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। प्रकरण स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोलानापुर का है।
 
गांव निवासी कल्पनाथ और राम पलट पुत्र गण स्वर्गीय रामदेव ने उप जिला अधिकारी जलालपुर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि क्षेत्रीय लेखपाल रामजीत द्वारा घरौंनी  दर्ज करते समय बड़े पैमाने पर अनियमितता की है। बिना जांच पड़ताल के ही घरौनी को 315 वर्ग मीटर की जगह पर 283 वर्ग मीटर कर दिया है
 
और 500 वर्ग मीटर की जगह पर 392 वर्ग मीटर कर दिया गया है।इस प्रकार की लेखपाल की कारतूस का खामियाजा पीड़ित भुगत रहा है।वह उप जिला अधिकारी जलालपुर से लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित के घरौनी में दर्ज रकबे को बढ़ाये जाने की मांग की है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के रामपुर कला, नगपुर, जफरपुर समेत तमाम ग्राम पंचायतों में लेखपालों द्वारा घरौनी दर्ज करने में अनियमित की गई है।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel