जिम्मेदारों की लापरवाही से नहर विभाग की बेशकीमती जमीन पर एक बार फिर हुआ अवैध कब्जा
आखिर जिम्मेदार क्यों सोते कुंभकर्णीय नींद

सोहरामऊ की तर्ज पर यहां भी हुआ अवैध कब्जा
मो.अरमान विशेष संवाददाता उन्नाव
उन्नाव। नहर विभाग के अफसरों की लापरवाही से बिछिया विकासखंड क्षेत्र की गजौली माइनर की पटरी पर पहले कब्जा हुआ और फिर मकान बन गए। अब मामला संज्ञान में आने पर इसकी जांच शुरू हुई है। मंगलवार को मुख्य अभियंता ने टीम के साथ निरीक्षण किया और प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
तुर्कमान नगर व गजौली के बीच से माइनर निकली है। इसकी लंबाई करीब 3.2 किलोमीटर है। दोनों गांव शहर के नजदीक हैं और क्षेत्र में काफी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो गई हैं। इसलिए यहां कृषि क्षेत्र कम हो गया है और उन्नाव खंड शारदा नहर विभाग ने गजौली माइनर में पानी छोड़ना बंद कर दिया। इसी का फायदा तुर्कमान नगर और गजौली गांव के लोगों ने उठाया। किसी ने माइनर पटरी पर घर बना लिए तो किसी ने अपने आशियाने के लिए दीवारें खड़ी कर दीं।
पटरी पर लगातार मकान बनते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने आंखें बंद रखीं। पिछले साल जुलाई में अवैध कब्जे का खुलासा हुआ था। इसके बाद आनन-फानन 32 लोगों पर दही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। सोमवार को नहर विभाग के मुख्य अभियंता एचएन सिंह टीम के साथ जांच करने पहुंचे। उन्होंने पैदल चलकर पटरी का जायजा लिया। धरातल पर मकान बने मिले तो जिम्मेदारों से नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि जिला प्रशासन की मदद से पटरी का अतिक्रमण हटवाकर विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराएं। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सीके मंगलम, एक्सईएन शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चार बार जारी हुए थे नोटिस
एसडीओ तृतीय सार्थक ने बताया कि माइनर की पटरी पर कब्जा करने वालों को पूर्व में एक नहीं बल्कि चार नोटिसें जारी किए गए। नोटिस के माध्यम से कब्जा हटाने के लिए कहा गया लेकिन कब्जाधारकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दही थाने में 32 अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा दो, तीन के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जल्द ही प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
इनके कब्जे की हुई पुष्टि
तुर्कमाननगर में सुशील यादव, मुन्ना सेख, ताज मोहम्मद, बीपी यादव, मुलायम सिंह, श्याम नरेश, दिनेश, पप्पू, संगीता सिंह, विनोद कुमार पांडेय, सुशील फौजी, जयचंद्र, भूपेंद्र, जितेंद्र उर्फ जीतू, राहुल, रत्नेश, दीपू यादव, राममनोहर, नवनीत कुमार, संतोष कुमारी, मनोरमा, कन्हैयालाल, वीरेंद्र, रामप्रसाद, जयप्रकाश, सत्यप्रकाश, प्रमोद कुमार, रामनरेश, रामनाथ, शिवनंदन आदि की ओर से कब्जा करने की पुष्टि हुई है। गजौली में राजेश शर्मा व सलीम ने कब्जा कर रखा है।
माइनर की जमीन पर बना है मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र
एसडीओ के मुताबिक, गजौली में एक मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र बना हुआ है। जांच में पता चला कि जिस जगह केंद्र बना हुआ है उसमें काफी भूमि माइनर की है। जिस कारण दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र का भी नाम शामिल किया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List