रेमल तूफान ने मचाई तबाही, किसान हो गए बर्बाद
हजारों एकड़ में बोई गई करोड़ो रुपए की किसानों के केले की खेती गिरा मुंह के बल, किसान हताश
On

कुशीनगर। पश्चिम बंगाल में तूफान रेमल का लैंडफाल हो चुका है, करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ, गंभीर चक्रवाती तूफान 'रेमल' नेपाल के उत्तर से दक्षिण पटना बिहार बहने वाली नारायणी गंडक नदी जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला मुख्यालय के उत्तर से और पश्चिमी चंपारण बिहार के दक्षिण मध्य इलाकों में टकराया हैं। इस दौरान भारी बारिश हुई, जिससे घरों और खेतों में पानी भर गया, चक्रवाती तूफान 'रेमल' तबाही के कई निशान छोड़ गया।
बीते दिन गुरुवार रात 8:35 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और पश्चिमी चंपारण ( बिहार) के बीच उत्तर से दक्षिण 10 किमी निकटवर्ती तटों पर लैंडफाल शुरू हुआ।
लैंडफाल के वक्त पूर्वोत्तर राज्य के कुशीनगर के तमाम हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। चक्रवाती तूफान 'रेमल' से नाजुक घरों को नष्ट कर दिया, पेड़ों को उखाड़ दिया और बिजली के खंभों को गिरा दिया, पडरौना कोतवाली क्षेत्र और जटहां बाजार इलाके में टूटे पेड़ छतों के उड़ते कट रैन के चपेट में आने से कई लोगों को घायल होने की सूचना मिल रही हैं।
जैसे ही चक्रवात आया, बारिश की मोटी चादरों से क्षेत्र धुंधला हो गया था। जटहां बाजार जलमग्न होने से दुकानदारों का सामान बहने लगा, फूस और छतों के कट रैन उड़ा ले गया तो मकान के झरोखे के सीसे टूट गए, बिजली के खंभे टूट गए, कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, पडरौना जटहां मार्ग पर पेड़ो के गिरने से आवागमन ठप पड़ गया। इलाके के हजारों एकड़ केले की खेती धराशाई हो गए हैं, किसान माथा पकड़ कर चिंता में बैठ गए हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List