कोयली को पराजित कर मजराजगंज बना चैम्पियन, पूर्व विधायक ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

कोयली को पराजित कर मजराजगंज बना चैम्पियन, पूर्व विधायक ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

चौपारण, हजारीबाग, झारखंड:- चौपारण प्रखंड के बिगहा में आयोजित चार दिवसीय लड्डू गोपाल रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता समपन्न हुवा। खिताबी भिंडत में गुरु इलेवन महराजगंज की टीम ने कोयली टीम को आठ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोयली की टीम ने निर्धारित 8 ओभर में 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महराजगंज की टीम ने सात ओभर में दो विकेटों के नुकशान पर लक्ष्य हाशिल कर लिया।
 
इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व थाना प्रभारी दीपक सिंह ने शुभारंभ किया। विजेता व उपविजेता को अतिथियो ने ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का ज़रूरी हिस्सा है, इसलिए खेलें और जीवन में सही सफलता पाएं। पूर्व विधायक ने आयोजको को बधाई व भविष्य की शुभकामनाएं दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान व और जीवन में अनुशासित रहे जीवन सफल होगा। आयोजक मंडली के प्रमुख संजीव कुमार सिंह, राहुल राणा, अशोक कुमार, गुजन सिंह, गंगेश कुमार, फिरदौस अंसारी, रंजीत कुमार, निक्कू सिंह आदि को अतिथियो ने मेडल देकर समान्नित किया। 
 
 मौके पर जिप सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता रामस्वरुप पासवान, राकेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, दानिश रज़ा, रामचन्द्र सिंह, अरविंद सिन्हा, बलराम दांगी, विजय यादब, डब्लू अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।