कुशीनगर : 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मतदाता दिवस का आयोजन "वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम"थीम पर होगी आयोजित

कुशीनगर : 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

 कुशीनगर । अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर *‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘*  थीम पर जनपद व तहसील स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नए मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने आए मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी। इसके लिए बी.एल.ओ. द्वारा बूथ पर, निर्वाचक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बी.आर.सी. पर तथा जिला मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा अन्य वर्गों के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाय और अधिक से अधिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस के आयोजन तहसील, कालेजों, महाविद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाए जाने साथ-साथ स्कूल - कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन, राइटिंग, निबंध लेखन, गीत, स्क्रिप्ट्स तथा आनलाइन प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी,2025 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नए मतदाता को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अधिक मतदाता जागरुकता के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। इसके अलावा ईवीएम, वीवीपैट तथा पंजीकरण समावेशन आदि से संबंधित समारोह भी आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटी नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वीप कोआर्डिनेटर, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के वॉलेंटियर्स एवं मीडिया का भी सहयोग लिया जाय। इस संबंध में बैठक कर रणनीति भी सुनिश्चित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम काम करने वाले बी.एल.ओ. को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये। मतदाता दिवस के अवसर पर महिलाओं की सहभागिता अधिक से अधिक  सुनिश्चित की जाय।
 अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों, समस्त बैंक प्रबंधकों, पोस्ट मास्टर, प्राचार्य /प्राचार्या समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / स्व वित्त पोषित महा विद्यालय / संस्थान एवं माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाघिकारी से कहा है कि मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को  *‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘*  थीम पर कार्यक्रम को मनाया जाय। तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स नोडल अधिकारी स्वीप को उपलब्ध करा दिया जाय।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel