भ्रष्टाचार में डूबा ग्राम पंचायत पावड रोजगार सेवक अजय कुमार ने किया खुलासा।

_ग्राम पंचायत पावड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, जेसीबी मशीन से कार्य करवा कर लिया जा रहा भुगतान

भ्रष्टाचार में डूबा ग्राम पंचायत पावड रोजगार सेवक अजय कुमार ने किया खुलासा।

बस्तीl बस्ती जिले के विकासखंड विक्रमजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पावड में प्रधान द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जेसीबी मशीन से कार्य करा कर निसान मिटाने के लिए 15 मजदूर  लगाकर लाखों रुपये ऐंठने का कार्य जारी है।
 
आपको बताते चलें कि विक्रमजोत विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पावड में सरदार भगत सिंह स्मारक अमृत सरोवर तालाब खुदाई कार्य के नाम पर 80 फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है।प्रधान जेसीबी मशीन से खुदाई करवा के 15 मनरेगा मजदूरों से जेसीबी का निसान मिटा कर 96 मनरेगा मजदूरों की हाजरी लगा कर सरकारी धन का लूट खसोट करने में लगे हुए हैं। जेसीबी मशीन से खोदे गए अमृत सरोवर तालाब पर फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है। तथा मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।
 
जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।मीडिया द्वारा शनिवार दिनांक 22.06.2024 को धरातलीय निरीक्षण पर मनरेगा मजदूरों ने बताया कि इस अमृत सरोवर तालाब में जेसीबी मशीन के द्वारा काम हुवा है उन्होंने यह भी बताया कि इस अमृत सरोवर तालाब पर 10 से 15 मजदूर  काम करते है संवाददाता ने पुष्टि के लिए जब रोजगार सेवक अजय कुमार से बात किया तो रोजगार सेवक द्वारा बताया गया की हमारे ग्राम पंचायत पावड में तीन साइड पर काम चल रहा है तीनों साइड मिला कर 30 मजदूर काम कर रहे है  पर मैं हाजरी तीनों साइड मिलाकर  137 मजदूर का लगाता हू क्योंकि विक्रमजोत ब्लॉक पर अधिकारी को कमीशन देना पड़ता है इसलिए मैं काम जेसीबी मशीन से करवाता हूं और जो मजदूर काम नहीं करते है। 
 
उनका हाजरी लगाकर पैसा उनके खाते में भेजवा कर उनके मर्जी से  प्रधान द्वारा पैसा निकलवा लिया जाता है हालांकि तीनों साइड मिलाकर पन्द्रह मास्टररोल  कागज में जारी है।इस बात की पुष्टि के लिए जब ग्राम विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे जेसीबी मशीन द्वारा किए गए काम के बारे में जानकारी नहीं है बिना काम चेक किए भुगतान नहीं करूंगा। बड़ा सवाल यह है कि प्रधान कागजों मे एक सौ सैतिश मजदूरों को लेकर हाजिरी लगा कर मालामाल हो रहा है वही सचिव को धरातलीय जानकारी नही मिला और मस्टर रोल पर दस्तखत हो कर कार्य भी चल रहा है ?अब देखना यह है कि सचिव इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर कार्य को शून्य करता हैं या फिर मलाई खाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel