चालक की हत्या कर फेंकी गई लाश का नहीं लगा सुराग।

चालक की हत्या कर फेंकी गई लाश का नहीं लगा सुराग।

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निकट पुल के अंदर फेंकी गई गांव के युवक की मौत की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा सकी। हालांकि रुधौली पुलिस हत्या की आशंका को लेकर डुमरी गांव में रातभर दबिश देती रही। गौरतलब है कि जनपद संतकबीरनगर के दुधारा थानांतर्गत दानोकुइया निवासी विजय बहादुर उर्फ बैठोले (32) की लाश डुमरी गांव के निकट एक पुलिया में मिली थी। लेकिन देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। अभी पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक मृतक बैठोले के पिता गुजरात में और दो भाई मुंबई काम करते हैं। सूचना मिलते ही तीनों लोग वहां से चल दिए हैं। गुरुवार को घर पहुंचने की उम्मीद है। घटना को लेकर पुलिस एक-एक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।मामले के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस, सर्विलांस, स्वाट टीम लगी हुई है। काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। सभी बिन्दुओ पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel