सफलता की कोई शॉर्टकट कुंजी नही अथक परिश्रम का है प्रणाम

जिलाधिकारी बलरामपुर ने टॉप टेन मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित

सफलता की कोई शॉर्टकट कुंजी नही अथक परिश्रम का है प्रणाम

बलरामपुर  बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टॉप टेन छात्रों को दम वजन प्रतिनिधियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। हाईस्कूल वा इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप करने वाले मेधावियों ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन भी सुना।डीएम ने सभी मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं है।
 
कठिन मेहनत एवं लगन से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। सभी मेधावी ऐसे ही कड़ी मेहनत करते रहे एवं भविष्य में मनचाहे क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे। सरकार द्वारा मेधावियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी मेधावी कठिन मेहनत एवं लगन से अपने माता पिता, जिला , प्रदेश, देश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम में हाईस्कूल में टॉप करने वाले 12 मेधावी छात्र,छात्राओं , इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 15 मेधावी छात्र,छात्राओं को डीएम द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी मेधावियों को 21 हजार का चेक , टैबलेट सौंपा ।
 
चेक एवं टैबलेट पाकर सभी मेधावियों के चेहरे खुशी से झूम उठें।कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी , विधायक गैंसड़ी वा विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , डीआईओएस गोविंद राम, चंदन पांडे ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , विभिन्न इंटर कॉलेज के शिक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।