घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल
On
गैसड़ी बलरामपुर विकास खंड गैसड़ी व पचपेड़वा को जोड़ने वाला भोजपुरी संत्री चौराहे से मानपुर सोनबरसा जाने वाला संपर्क मार्ग जगह-जगह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है तो वहीं पुलिया धंस गई है गौर तलब हो कि वर्ष 2021 में इस मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ हुआ था जो वर्ष 2023 में निर्माण कार्य पूरा हो गया था इस मार्ग को बेहतर व सुगम बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड बलरामपुर कार्यदायी द्वारा भोजपुर चौराहे से मानपुर तक जिसकी लंबाई 2,600 मीटर है मार्ग के निर्माण में 222 • 11 लाख रुपए खर्च किया गया था महज एक वर्ष के भीतर ही सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गया इतना ही नहीं बल्कि मार्ग पर अलबेला तिवारी के खेत के पास हृ्यूम पाइप डालकर पुलिया बनाया गया था
जो टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया , रामकृपाल भारती के घर के सामने सड़क का आधा हिस्सा कट कर गहरे गढ़ों में तब्दील हो गया तथा बैजनाथ शुक्ला के खेत के पास सीसी पुलिया धंस गया है जिससे राहगीर आए दिन दुर्घटना के शिकार हुआ करते हैं इतना ही नहीं पुल टूट जाने से रात-विरात भारी दुर्घटना होने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है ग्रामीण राजेश्वर प्रसाद चौधरी ,शिवकुमार तिवारी, प्रजापति चौधरी , बृजेंद्र बहादुर मौर्य, रामबरन गुप्ता , सीताराम यादव , बाबूराम भारती , विजयपाल चौधरी सहित लोगों ने कहा कि सड़क बनने के एक साल के भीतर ही टूटने लगा था लेकिन टूटे हुए सड़क पर विभाग व ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नहीं कराया गया ।
जबकि सड़क की देखरेख एंव पांच वर्ष तक बंधित होती है फिर भी टूटे हुए सड़क पर कोई सुधार नहीं कराया गया । इस संबंध में अवर अभियंता विपिन आईआरएस कुमार ने बताया कि ठेकेदार डिवार्ब हो गया था जिसके चलते छतिग्रस्त मार्ग का सुधार नहीं हो सका है मौका जांच करके मौसम ठीक होने के बाद छतिग्रस्त मार्ग को ठीक करा दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस
30 Oct 2024 17:50:24
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List