किसान यूनियन का अनिश्चित कालीन धरना।

किसान यूनियन का अनिश्चित कालीन धरना।

कोरांव।  विद्युत और राजस्व विभाग से पीड़ित ग्राम सभा नुमाया ढही ग्राम में उपस्थित विद्युत विभाग के पॉवर हाउस पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी किया गया है । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष लल्लू प्रसाद पटेल, जिला सलाहकार राजेंद्र प्रसाद पटेल, युवा मंडल अध्यक्ष मो० शाकिर , युवा मंडल सलाहकार रूबील अहमद, युवा यमुनापार प्रभारी शुभम ठाकुर जी, युवा करछना तहसील अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह,बारा तहसील अध्यक्ष सुशील यादव , ब्लाक अध्यक्ष चाका दुर्गेश ठाकुर, बारा तहसील अध्यक्ष चेतन पटेल , युवा मंडल कार्यालय परभारी मो०अजीम,ग्राम सलाहकार तनवीर अख्तर जलालपुर घोसी ,युवा ग्राम अध्यक्ष हुस्बान महाबूब जलालपुर ,महानगर अध्यक्ष अफसर अली, ऐनुद्दीनपुर ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद तलहा मोहम्मद अहमद ग्राम अध्यक्ष प्रवक्ता लवकुश कुमार,और बहुत सारे पदाधिकारी वा कार्यकर्ता सदस्य मौजूद है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।