ग्राम पंचायत उदगी की खुली बैठक में सभी विकाश योजनाओं की दी गई जानकारी।

ग्राम पंचायत उदगी की खुली बैठक में सभी विकाश योजनाओं की दी गई जानकारी।

प्रतापपुर प्रयागराज । विकास खंड प्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उदगी में दिनांक26।1o।2024 को ग्राम सभा की खुली बैठक आहूत की है जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की गांव में नाली खुदाई,संपर्क मार्ग पी एम आवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सही की योजनाओं पर चर्चा की गई बैठक को ग्राम प्रधान राजपति बिंद ने संबोधित करते हुए बताया कि सरकार गरीबों को कई योजनाओं से लाभान्वित करना चाहती है किंतु ग्रामीणों को जानकारी के अभाव में योजनाओं से वंचित होना पड़ता है जिसे सभी ग्रामीणों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी और यह वादा किया कि  सभी प्रधानजी द्वारा  बताए गई योजनाओं को पाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
 
बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेंद्र प्रताप ग्राम पंचायत सदस्य उदयराज यादव प्रधान प्रतिनिधि,विजय भान यादव पंचायत सहायक लबली यादव,सफाई कर्मी लालचंद मुख्यरूप से ए डी ओ पंचायत प्रतापपुर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।अंत में ग्राम प्रधान राजपति बिंद द्वारा उपस्थित ग्रामीणों संभ्रांत लोगों को  सभी अधिकारी व कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।