विकास खंड गैसड़ी के ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना पर चल रहा है भ्रष्टाचार का बड़ा खेल
On
गैसड़ी बलरामपुर स्थानीय विकासखंड के अधिकांश ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक के मिलीभगत से महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाने में पूर्ण महीरता का खुलेआम खेल किया जा रहा है क्षेत्र में करीब एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है जिससे जगह बे जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है ऐसी स्थिति में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में विकास कार्य संचालन होना मुश्किल भले ही हो लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत सचिव राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसे ही कुछ हालात विकासखंड गैसड़ी के ग्राम पंचायत चयपुरवा, रनियापुर सदवापुर व जमुवरिया की बात प्रकाश में आई है गौर तलब हो कि पहला ग्राम पंचायत चयपुरवा में पिछले तीन दिनों से ग्राम पंचायत में मनरेगा से कहीं कोई कार्य नहीं कराया गया है लेकिन मनरेगा योजना से सरकारी धन को हड़पने के लिए सरकारी अभिलेखों में सूचना बराबर अंकित जारी रहा है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सचिव व ब्लाक मुख्यालय के जवाबी मिलान भिन्न रहा है ।
दूसरा ग्राम पंचायत सदवापुर का है जहां ग्राम प्रधान ने दूरभाष के जरिए बताया कि पीडब्ल्यूडी मार्ग से किशन सिंह के खेत पर मनरेगा कार्य श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है जबकि इस मार्ग पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो उस मार्ग पर कोई श्रमिक उपस्थित नहीं पाए गए वहीं गांव के ही एक महिला रास्ते में मिली जिससे बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि काम हो चाहे भले ही ना हो लेकिन फोटो लगभग रोजाना रोजगार सेवक द्वारा खिंचवाया जाता है और सरकारी धन का बंदर बाट किया जाता है जब कि इसी चकमार्ग पर सुबह करीब 8 बजे की फोटो रोजगार सेवक द्वारा भेजी गई है।
जिसमें भी यह साफ दिखाई देता है कि एक तरफ गन्ना फसल लगा और श्रमिक उसी चक मार्ग पर फावड़े से घास छील रहे हैं जब कि इस मार्ग पर करीब एक हफ्ता पूर्व मिट्टी पठान कार्य हो चुका था जहां बड़े-बड़े घास भी उग चुके थे इससे साफ साबित हो रहा है कि सरकारी धनराशि पर जिम्मेदार अपना हाथ साफ कर रहे हैं । तीसरा ग्राम पंचायत रनियापुर का है जहां ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार मिली जानकारी में बताया गया कि ग्राम पंचायत में श्रमिकों द्वारा वृक्षारोपण हेतु माउंट बनाया जा रहा है।
जबकि मास्टर रोल में अशोक के खेत से फूलपथ के खेत तक चकबंदी निर्माण कार्य अंकित पाया गया है मिली जानकारी के अनुसार दोनों के जवाब भिन्न रहा है ऐसे में मनरेगा योजना को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाने में किसी तरह कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है । चौथा ग्राम पंचायत जमुवरिया का है जहां चकबंद व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के नाम पर 36 मजदूरों की मास्टर रोल के मुताबिक हाजिरी लगाई गई है जबकि बरसात के चलते गांव सभा में कहीं चकबंद का कार्य जारी होना नहीं पाया गया है।
इससे साफ साबित हो रहा है कि इक्का-दुक्का ग्राम पंचायत को छोड़कर बाकी ग्राम पंचायत की हालत एक जैसी है इस तरह फर्जी फोटो फर्जी हाजिरी के सहारे पैसों की लूट मची हुई है जबकि खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार के औचक निरीक्षण में कार्य स्थल पर श्रमिकों की बृहद अनुपस्थित पाई गई इसी तरह अन्य ग्राम पंचायतों की हालत भी है जहाँ मौके पर जांच करने के बाद सच सामने आएगा इस संबंध में एपीओ श्रवण कुमार से जानकारी चाहा तो पहले गोल मटोल जवाब देने की कोशिश की बाद में कुछ सरकारी अभिलेखों का बात बताते हुए जवाब दिया और कहा की फोटो मेरे पास आती है काम हो रही है।
भले ही कार्य होने की दावा किया है मौके पर ग्राम पंचायत में पहुंचने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी सामने तब आएगा जब सभी ग्राम पंचायतों में उच्चाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इस बात की जानकारी ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों को हुई कि भ्रष्टाचार की पोल खुलने वाली है तो लोगों में खलबली मच गई। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मौके की जांच करके संलिप्त दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस
30 Oct 2024 17:50:24
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List