सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न

सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न

 

स्वतंत्र प्रभात 
अंबेडकर नगर। सहकारिता विभाग  के कैबिनेट मंत्री जे पी एस राठौर के निर्देशन पर जनपद में चलाए जाने वाले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित किया गया।
          बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि कटेहरी विधान सभा उप चुनाव हमारे लिए संजीवनी का काम कर सकती है। राष्ट्र निर्माण और समाज हित में हम सभी को उप चुनाव जीतना जरूरी है। इस अवसर को हम किसी भी प्रकार से खोना नहीं चाहते हैं।कटेहरी उप चुनाव में हम चुनाव जीते ऐसी योजना रचना पर हमें अभी से लग जाना चाहिए। अंबेडकर नगर जनपद की सहकारिता विभाग को 10 हजार पेड़ लगाने का जो लक्ष्य प्रदेश नेतृत्व ने दिया है। उसे हम शत प्रतिशत पूरा करें यह हम सभी की जिम्मेदारी है।जिसे हम आपसी सहयोग से पूरा कर सकते हैं।कार्यकर्ता का कार्य काम करना है। कार्य से ही हमारी और संगठन की पहचान है।


    संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश सिंह बबलू सिंह ने किया।
     बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवम श्रम विकास फेडरेशन डायरेक्टर चंद्रिका प्रसाद,भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव, जिला मंत्री संजय सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक उपाध्याय,राम बक्श सिंह,सभापति रमेश मिश्रा,संतोष तिवारी,संगम पाण्डेय,अरविंद दुबे,भीष्म द्विवेदी,अभिमन्यु अग्रहरि,कुलदीप सिंह,सुभाष वर्मा,राजेश पाण्डेय,अनिल वर्मा,राजा राम मौर्य, विजय सिंह, सूबेदार यादव, रवींद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह,आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।