रक्तदान केंद्र में रक्तदान के नाम पर किया जा रहा रक्त का व्यापार
गरीब मजदूर ,रिक्शा चालक व मरीज व नशेड़ियों तक का निकलवाया जा रहा रकदान के नाम रक्त
On
ब्लड डोनेट केंद्र संचालक के अधीन लड़को द्वारा चौक चौराहे पान चाय की दुकानों पर सेटिंग कर भेजा जाता है रक्दान केंद्र
बलरामपुर सरकार जहां देश और प्रदेश में अपराध मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए लग़ातार प्रयासरत है और उसी क्रम में विभागीय शासनादेशों के माध्यम से जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की बात कर रही है तो वहीं पर देखा यह जा रहा है कि तमाम ऐसे काम हैं जो विभागीय संरक्षण और राजनीतिक पहुंच के कारण बेखौफ संचालित किया जा रहे हैं । जिसके कारण समाज में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है की बात सामने आ रही है ।
मामला एक ऐसे विभाग से जुड़ा हुआ है जिसके अधीन तमाम ऐसी सुविधा आती है जिससे मानव समाज का कल्याण होता और उनकी जीवन रक्षा में अहम रोल है जी हां हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर के अधीन संचालित होने वाले ब्लड डोनेट केंद्र की जंहा रक्त जीवन रक्षक के तौर पर मानव शरीर के लिए जरूरी औषद्धि के रूप में जानी जाती है और इसके न होने से मरीज की जान तक चली जाती है जिसके कई ऐसे प्रमाण भी मिल रहे कि शरीर मे खून की कमी के कारण फला मरीज की जान गई है ।
जिसको लेकर एक ऐसा मामला तुलसीपुर के रमवापुर में स्थित ब्लड डोनेट केंद्र का प्रकाश में आया है । जंहा ब्लड डोनेशन केंद्र के संचालक राम आशीष मौर्य के द्वारा लगातार डोनेट होने वाले खून की कीमत दी जाती है और इसको लेकर उनके तमाम अधीनस्थ लड़के ऐसे लोगो को बहला कर लेते हैं जिनकी कोई मजबूरी होती है । इसको लेकर शिकायत कर्ता ने अपनी पीड़ा बताया कि किस प्रकार ब्लड डोनेट के नाम पर गरीब मजदूर ,रिक्शा चालक और यहां तक की बीमार व नशेड़ियों का भी रक्त निकलवाया जाता है जिसको लेकर चाय और पान की दुकान और चौराहा पर उनके आदमियों के द्वारा ऐसे व्यक्तियों की तलाश की जाती है जो गरीब और जरूरतमंद हो। जिनको एक हजार से ₹1500 देकर उनका रक्त ब्लड बैंक केंद्र रमवापुर में ले जाकर बिना जांच के ही उनका ब्लड निकाल लिया जाता है।
इसी क्रम में बात करते हैं ऐसे लोगों के जिनके द्वारा एक शिकायत एसपी बलरामपुर को की गई है कि मुझे बहला फुसला कर पैसे की लालच दे कर मेरे शरीर से एक यूनिट की बात होने पर दो यूनिट रक्त निकाल लिया गया और मुझे उसका पेमिन्ट भी नही दिया जिससे हमें बार-बार चक्कर आता है और शरीर में कमजोरी महसूस होती है। जिसको लेकर उस व्यक्ति ने अपने बयान में बताया की किस प्रकार से यहां रासलीला रची जा रही है और रक्त का खुला व्यापार किया जा रहा है।
ऐसा यह पहला मामला नही बल्कि इस प्रकार की घटना कई मिल रही जंहा पैसे की लालच में लोगो का खून निकाल लेने की जानकारी मिल रही है। सूत्र बताते हैं कि इस ब्लड बैंक के तार नेपाल से भी है जंहा खून सप्लाई किया जाता है ।बात यहां खत्म नहीं होती है बात करते हैं नशेड़ियों व बीमार व्यक्तियों क जिनका रक्त किसी गम्भीर बीमारी से संक्रमित है य नशा करने से संक्रमित है शुद्ध नही तो उसका मानव शरीर में प्रवेश कराया जाएगा तो उसका क्या प्रभाव होगा। उनको जीवनदान मिलेगा या फिर गम्भीर बीमारी य मौत।
ऐसा बड़ा सवाल इसका जवाब आखिर कौन देगा। जिसको लेकर जिले के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर मामले की जांच व कार्रवाई करनी चाहिए। जिसको लेकर डाक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव अपर स्वास्थ अधिकारी से बात की जाती है और उनको पूरी बात की जानकारी दी जाने के बाद उनका पक्ष जाना जाता है तो उनका कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और जल्द ही जांच और कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List