नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने किया शिकायत

भ्रष्टाचार के खिलाफ 10 सभासद ने खोला मोर्चा 

नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने किया शिकायत

ब्यूरो चीफ बलरामपुर 

गैसड़ी बलरामपुर 

गैसड़ी नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के 10 सभासदों ने खोला मोर्चा नगर विकास मंत्रालय लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर को शपथ पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर कर अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है नगर विकास विभाग लखनऊ के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर को जांच के लिए लिए नामित किया गया है।

नव सृजित नगर पंचायत गैंसडी मे घोटाले की शिकायत अमर सिंह मौर्य ने विशेष सचिव नगर विकास विभाग अनुभाग एक एवं प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजे गए शिकायती पत्र में जो नगर पंचायत गैसड़ी में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कराए गए विकास कार्यों एवं नव सृजित नगर पंचायत गैसड़ी के अवस्थापना के नाम पर किए गए/किये जा रहे वित्तीय अनियमिताओं एवं शासकीय धन के दुरुपयोग की हाई पावर कमेटी गठित कर जांच कराए जाने की मांग की थी। उक्त जांच क्रम में शिकायतकर्ता अमर सिंह मौर्य को डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार यादव द्वारा भेजे गए नोटिस में साक्ष्य उपलब्ध कराने के संबंध में लिखा गया है कि प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं निदेशक नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के क्रमशः पत्राक 1065/9-1-2024-1780396 दिनांक 24 मई 2024, एवं पत्रांक 2/457पी आई एल/अ0आ0,न0प0/2024दिनाक 21 मई 2024 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पत्रांक 42/एल बी सी (शिका०जाच)/2024 दिनांक 14 जून,2024 द्वारा जांच समिति का गठन किया गया है।शासन के पत्रांक 1065/9-1-24-1780396 दिनांक 24 मई 2024 में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि क्रमिक विभाग के शासनादेश संख्या1/2024/63 सैतालिस -का-1-24-13(1)/1997 दिनांक 29- 1 -2024 मे दी गई व्यवस्था के आलोक में परीक्षण कराकर नियमानुसार जांच करा कर तथात्मक जांच आख्यात संस्तुति सहित शासन को उपलब्ध कराई जाए ।IMG-20240811-WA0050

अतः शासन उपरोक्त पत्र के दिनांक 29-1 2024 दी गई व्यवस्था के क्रम में नोटिस के माध्यम से अमर सिंह मौर्य को डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार यादव जो नोटिस जारी करते हुए शिकायत के संबंध में जो भी साथ प्रस्तुत करना है शपथ पत्र के माध्यम से नोटिस प्राप्त के 7 दिवस के भीतर अथवा हस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था शिकायतकर्ता अमर सिंह मौर्य ने बताया की नोटिस प्राप्त होने के 7 दिन के भीतर 16 जुलाई 2024 शपथ पत्र के साथ भेज दिया गया है लेकिन अभी तक जांच के विषय में कोई सूचना नहीं मिली है।।

IMG-20240811-WA0048

नगर पंचायत के सभासदों ने भी चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा।।

 

वहीं गैसड़ी नगर पंचायत के 10 सभासदों ने सभासद संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पटवा के नेतृत्व में जलालुद्दीन, बृजेश कुमार ,सरोज, जमील, ओमप्रकाश ,अमित कुमार गुप्ता, रशीदा, राकेश कुमार ,कमलावती, आदि सभासद गणों ने 18 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी महोदय को शपथ पत्र लगाकर रजिस्टर्ड डाक द्वारा शपथपत्र भेजकर यह आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में राज्य वित आयोग द्वारा इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, नाली मरम्मत, आदि का नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा अपने चाहतों के देखरेख में सत्यापन जेई के साठ गाठ से करवाया गया है।IMG-20240811-WA0051 नगर पंचायत उपरोक्त में मानक विहीन घटिया ईट, सीमेंट,बालू, आदि सामग्री का प्रयोग कर 15 वार्डों के 22 कार्यों का निर्माण कर सरकारी धन का दुरुपयोग नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वित्तीय अनियमितता कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है‌, अधिकांश सभासदों द्वारा घटिया निर्माण कार्य उपरोक्त के बाबत हम सभासद गण द्वारा विरोध करने पर मानक विहीन कार्य को तेजी के रफ्तार से बढ़कर कर दिखावा कर अवैध निर्माण आनन फानन पूर्ण नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। नगर पंचायत गैसड़ी के नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनिंदा लोग जिनके अगुवाई में अवैध राज्य वित्त आयोग द्वारा निर्माण करवाया गया वे पूर्णतया भ्रष्टाचार में मजबूत आवेग से जुड़े हैं। नगर पंचायत गैसडी में मनमानी ढंग से नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा राज्य वित्त आयोग द्वारा करवाए गए संपूर्ण कार्य की स्थलीय जांच किसी सक्षम अधिकारी द्वारा करवा कर दोषियों के प्रति न्यायोचित कार्रवाई किए जाने की कृपा करें।IMG-20240811-WA0049

सभासद संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पटवा ने बताया कि 18 जुलाई 2024 को उपरोक्त पत्र जिलाधिकारी महोदय को रजिस्ट्री किया गया था जिसका रिसीविंग हमारे मोबाइल पर आ गया है लेकिन अभी जांच प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ना इस बारे में हमको कोई सूचना दिया गया है।IMG-20240811-WA0052IMG-20240811-WA0053

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel