भदोही में प्रिंसिपल हत्याकांड में शामिल इनामी शूटर दिल्ली से गिरफ्तार

बीते 21अक्टूबर 2024 को प्रिंसिपल की गोली मारकर की गई थी हत्या

भदोही में प्रिंसिपल हत्याकांड में शामिल इनामी शूटर दिल्ली से गिरफ्तार

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने किया खुलासा
 
इस मामले में पांच अभियुक्त पहले ही हो चुके थे गिरफ्तार
 
 
भदोही।
मुकेश दुबे की खास रिपोर्ट
 
इन्द्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या कर फरार हुए प्रतापगढ़ निवासी आरोपी आमिर खान को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आमिर मुंबई भागने की फिराक में था लेकिन दिल्ली पुलिस और भदोही पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को वांछित आरोपी आमिर खान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
 
 रविवार को भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बीते 21अक्टूबर 2024 को भदोही में प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह उनके घर से कुछ ही दुरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था
 
जबकि 50 हजार का इनामी शूटर आमिर खान फरार था जिसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। प्रिंसिपल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel