पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर सात सिपाहियों को किया निलंबित 

अब पुलिस कर्मियों की लापरवाही नही की जाएगी बर्दाश्त

पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर सात सिपाहियों को किया निलंबित 

पुलिस अधीक्षक ने चुपचाप रात्रि गश्त में पकड़ी लापरवाही

 

मो.अरमान 

उन्नाव। नवागत पुलिस अधीक्षक ने जहां अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रखा है वहीं अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को निर्देशों के क्रम में हो रही पुलिस कर्मियों की जांच में सात सिपाहियों को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दही थाना क्षेत्र के निरीक्षण में पीआरबी में नियुक्त मुख्य आरक्षी धर्मपाल,  आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार गाड़ी में ही बैठ पाए गए।

जबकि नियम ये है कि पीआरबी के अंदर एक आरक्षी रहेगा। शेष बाहर खड़े रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने तीनों को निलंबित कर दिया है। हसनगंज थाना में कांस्टेबल वीर प्रताप जो कि ड्राइवर भी है को पिछले 16 सितंबर को नशे में पाया गया था। मेडिकल परीक्षण में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

23 सितंबर को उप निरीक्षक प्रताप राणा हेड कांस्टेबल मोहम्मद तारिक तथा कांस्टेबल माधव की ड्यूटी पुरवा मोड़ पर थी। वहाँ पर मोड़ पर जाम लगा हुआ था। डायवर्जन में लापरवाही को अनुशासनहीनता मानते हुए सभी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई में कुल सात सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने निलंबित किया है। विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|