चाकू से घोंपकर देवर ने की भाभी की हत्या , एक गिरफ्तार 

चाकू से घोंपकर देवर ने की भाभी की हत्या , एक गिरफ्तार 

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम  जिमड़ी  में  शनिवार की दोपहर देवर ने अपनी भाभी को चाकू से घोंपकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ थाना पहुंच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की बारीकी  से जांच पड़ताल में जुट गई ।  इस घटना  से गांव में सनसनी फैल गई । डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जिंमडी गांव निवासी अलाउद्दीन के  पुत्र जमालुद्दीन की शादी 6साल पहले बंजराहवा निवासी मोबीन की पुत्री समीना के  साथ हुई थी।  शनिवार  की दोपहर जमालुद्दीन के छोटे भाई बब्बू ने अपनी  भाभी  समीना की गले व पेट में चाकू से घोंपकर हत्या कर दी ।
 
हत्या के बाद आरोपी   डुमरियागंज थाना पर जाकर  समर्पण कर दिया। घटना के सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मृतका  के सांस पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है जबकि मृतका की सांस बस्ती दवा लेने गई थी। मृतका  का पति  मुंबई में है।घटना की जानकारी किसी ने मायके वालों को  दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष  रमेश कुमार यादव का कहना है कि  मृतका  के  पिता के   तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को पुलिस  हिरासत ले में लिया है  तथा शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel