जिम ट्रेनर ने एकता गुप्ता की हत्या जिम के बाहर कार में गला दबाकर की थी - पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर
हत्या करने के बाद खुदकुशी करने गंगा बैराज गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हुई।
On
कानपुर। कानपुर के बहुचर्चित एकता गुप्ता हत्या कांड में जिम ट्रेनर विनय सोनी गले में घूंसा मारकर और फिर फिर चुन्नी से गला दबाकर ग्रीन पार्क जिम के बाहर खड़ी गाड़ी में बहसबाजी होने पर की थी। इस बात की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त हरीश चन्दर ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि 24 जून 2024 को कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें एक जिम ट्रेनर विनय सोनी पर एकता गुप्ता का अपहरण करने का आरोप उसके पति ने लगाया गया था। पुलिस तभी से सक्रिय थी। दिल्ली, पंजाब, ग्वालियर आदि जगहों पर विनय को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी लेकिन वह कांटेक्ट से बिल्कुल अलग था किसी भी फोन का प्रयोग नहीं कर रहा था।
कल विनय के पकड़े जाने के बाद पहले तो उसने पुलिस को इधर-उधर किया लेकिन अंत में उसने बताया कि घटना वाले दिन सुबह 6-7 बजे एकता जिम में ग्रीन पार्क आई थी और कुछ देर में फोन से इनका कांटेक्ट हुआ तो ये लोग जिम के बाहर गाड़ी स्टैंड पर आए। वहां एकता ने विनय से झगड़ा किया विनय की शादी होने को थी। इसके अलावा उसने आरोप लगाया कि तुम अन्य महिलाओं से भी बातचीत करते हो। इसमें गहमागहमी हो गई और विनय ने उसके गर्दन पर हाथ से पंच मारा जिससे उसकी नाक से ब्लड निकलने लगा और उसके बाद कार में पड़ी चुन्नी से उसका गला दब दिया।
इसके बाद विनय भागा और उसने डीएम आवास के कंपाउंड के बगल में आफिसर्स कंपाउंड में छै - सात फीट का गड्ढा खोदके उसे गाढ़ दिया। वह आफिसर्स कंपाउंड में जिम ट्रेनर का काम कर चुका था और उसके पास उस कंपाउंड के गेट की एक चाभी उसके पास ही थी। इसके बाद इसकी लोकेशन गंगा बैराज पर मिली फिर यह बस स्टैंड गया और यहां से फरार हो गया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List