पुलिस द्वारा अवैध मिट्टी खनन में की जा रही अवैध वसूली का आडियो हुआ वायरल 

पुलिस द्वारा अवैध मिट्टी खनन में की जा रही अवैध वसूली का आडियो हुआ वायरल 

लखीमपुर खीरी- जनपद के थाना खमरिया पुलिस द्वारा अवैध मिट्टी खनन में की जा रही अवैध वसूली की खुली पोल। थाने पर तैनात सिपाही जय सिंह व थाना प्रभारी पर लगा गंभीर आरोप। पैसा लेकर अवैध खनन करवाने का लगा आरोप, थाना प्रभारी का ड्राइवर बना सिपाही जयसिंह पैसा लेकर करवाता था अवैध खनन। सीएम पोर्टल से लेकर एसपी खीरी, सीओ धौरहरा को प्रार्थना पत्र देकर की गई शिकायत। सोसल मीडिया में वायरल हो रही है काल रिकार्डिंग सबकुछ आईने के तरह साफ करती है कि।
 
कितनी ईमानदारी से चल रहा खमरिया थाना आखिर पुलिस अधीक्षक खीरी क्यों चल रहे प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया विवेक उपाध्याय के दबाव में गोला कोतवाल रहते हुए दो मुकदमे, थाना मैगलगंज में रहते हुए कई गंभीर आरोप, पलिया कोतवाल रहते हुए पब्लिक से सरेराह बत्तमीजी मनमानी काफी हंगामे के बाद ट्रांसफर फिर खमरिया में भी कई भ्रष्ट आरोप। क्या कोतवाल विवेक उपाध्याय के अलावा कोई साफ सुथरी छवि के पुलिस इंस्पेक्टर नही है विभाग में यहां तक कि बांदा में रहते हुए काफी कुछ हुआ लखीमपुर खीरी में भी कई मुकदमे लिखे गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं और चार्ज पे चार्ज अब तो लोग कुछ और ही कहने लगे है कि आखिर पुलिस अधीक्षक खीरी सब कुछ जानकर भी नही कर रहे कार्यवाही।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|