उल्लास एवम सौम्यता पूर्ण पावन संध्या में ज्योति पर्व दीपावली हुई सम्पन्न

 विभिन्न इलाकों में भक्ति-भाव से की गई माँ काली की पूजा-अर्चना

उल्लास एवम सौम्यता पूर्ण पावन संध्या में ज्योति पर्व दीपावली हुई सम्पन्न

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:- अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने को प्रेरित करता 5 दिवसीय ज्योति पर्व दीपावली 29 अक्टूबर को धनतेरस से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर को प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों में पूरे उत्साह, उल्लास एवम सौम्यता पूर्ण वातावरण में समाज को आलोकित करता हुआ सम्पन्न हुआ। इस पावन बेला की रात्रि को शुभ मुहूर्त में मां काली की आराधना पाकुड़िया के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में की गई।
 
इस अवसर पर माता की भव्य व दिव्य प्रतिमा विगत दिनों गढ़ने का काम पूरा हो चुका था। दीपावली की संध्या को दीपोत्सव के शुभावसर पर पाकुड़िया में विभिन्न रंग-बिरंगी बिजली के झालरों से बजरंगबली, श्रीराम मंदिर को सजाया गया।इस अवसर पर लोगों ने अपने मकानों को बिजली के झालरों से सजाया व मिट्टी के दीयों से अपने घरों के अंधेरों को आलोकित किया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने प्रसन्नता पूर्वक दीपावली मनाई। वहीं रात्रि को मां काली का पूजन किया गया। मां काली की पूजा पूरी भक्ति-भाव से आदिवासी साफा होड़ की महिलाओं ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में की। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|