सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्राले
-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के जिम्मेदार बने मूकदर्शक
On
-लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति के लिए लगे केबल रोज टूटते हैं
पिहानी क्षेत्र में सड़कों पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक, ट्राले व ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार उन पर अंकुश लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ओवरलोड इन वाहनों की चपेट में आकर जहां रोज लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, वहीं सड़क किनारे व्यवसायियों और अन्य लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति के लिए लगे केबल रोज टूटते रहते हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है़।
चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होते ही पिहानी थाना क्षेत्र में से रोज बड़ी संख्या में ओवरलोड गन्ना वाहन फर्राटा भरते नजर आते हैं। हालत यह है कि आए-दिन गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों के पलटने की घटनाएं होती हैं, जिससे असमय ही लोग काल के गाल में समा जाते हैं। इसके अलावा तारों में फंसकर गन्ने की फांदी सड़क पर चल रहे बाइक सवार, चारपहिया वाहन तथा राहगीरों के ऊपर गिरती है़ं, जिससे लोग जख्मी होते हैं।ओवरलोड गन्ना से कई बार ट्रक और ट्राला की बॉडी फटने, बिजली तारों के टूटने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है़। ऐसे वाहनों पर प्रशासन को रोक लगाना चाहिए।
-ओवरलोड ट्रक, ट्राला और ट्रैक्टर-ट्राली से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है़। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जरूरत है़। -शिवम,, व्यवसायी
क्षमता से अधिक गन्ना लोड करने वाले वाहनों और उनके चालकों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए। क्योंकि इससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है़।- कमलेश पिहानी
ओवरलोड ट्रक और ट्राला से आए-दिन व्यवसायियों के घरों में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए केबल टूटता रहता है़, जिसके चलती काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है़। ---नन्हे सिंह पिहानी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List