कुशीनगर : खाते से फ्रॉड होने पर तत्काल दे 1930 पर सूचना

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को बचाव की जानकारी दी गई

कुशीनगर : खाते से फ्रॉड होने पर तत्काल दे 1930 पर सूचना

डायट में साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत

कुशीनगर। सुरक्षा एवं संरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज पंत ने कहा कि लाटरी, सामान की डिलीवरी, रिचार्ज या किसी आफर का झांसा देकर अगर साइबर अपराधी आपके बैंक खाते से रुपये निकालते हैं तो बिना देर किए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें। इससे आपकी रकम अपराधी के खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। बाद में आपको वापस मिल जाएगी। खाते से रुपये कटते ही इस नंबर पर फोन करना चाहिए। सूचना देने में जितनी शीघ्रता की जाएगी, रुपये वापस पाने की उम्मीद उतनी ही अधिक रहेगी।

कई बार सूचना देने में पीड़ित अनावश्यक देरी करते हैं, इससे दिक्कत आती है। इस बात का ध्यान रखें कि बैंक में खाता खोलते समय ही आवश्यक जानकारी और कागजात लिए जाते हैं। अनजान व्यक्ति अगर बैंक या एटीएम से जुड़ी जानकारी मांगता है तो बिल्कुल न दें। इसी तरह अनजान व्यक्ति से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती करने से भी बचें। राज्य तथा केंद्र सरकार की नौकरी के लिए आवेदन करने पर निर्धारित शुल्क के अलावा कोई घन नहीं मांगा जाता। विशेषज्ञों ने इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट, यूपीआइ, फेसबुक हैकिंग, बारकोड, वाट्सएप हैकिंग, फर्जी वेबसाइट, इंस्ट्राग्राम आदि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तथा सिम कार्ड व एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड से बचाव की जानकारी दी। साइबर अपराध रोकथाम पोर्टल cybercrime.gov.in के बारे में सभी को अवगत कराया। प्रवक्ता धनंजय चतुर्वेदी, आनंद कुमार, नवीन कुमार, लल्लन सिंह सहित प्रशिक्षु शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।