डीएम ने पत्नी बच्चों संग उतारी गंगा आरती
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
गंगा के राष्ट्रीय नदी घोषित होने के बाद कार्यक्रम में हुए शामिल
पत्रकार नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी। मधुसूदन हुल्गी ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी पूजन और गंगा आरती का आयोजन किया। अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे। डीएम ने गंगा उत्साह के माध्यम से लोगों को नदी की सफाई और संरक्षण के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गयागया, जिसमें वेद पाठ दीपदान और दीपउत्सव मुख्य आकर्षण रहे।
गंगा उत्सव में स्वच्छता और संस्कृतिक कार्यक्रम
कुबरी घाट पर आयोजित इस गंगा उत्सव में जिला गंगा समिति कौशाम्बी के गंगा घाट की स्वछता के लिए श्रमदान किया, कार्यक्रम में छेदीलाल इंटर कॉलेज कमलपुर द्वारा निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी और गंगा शपथ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया साथी लोकगीत,रंगोली प्रतियोगिता और गंगा।
मुख्य अतिथि के रूप में DM का सम्मानित योगदान
मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मधुसूदन हुल्गी गंगा आरती की और उत्सव की भव्यता में चार चंद लगाएं UBS कंन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने घाट पर रंगोली बनाकर गंगा की स्वछता और संरक्षण का संदेश दिया। डीएम ने निबंध और रंगोली प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुस्तकार और प्रमाणपत्र प्रदान किए, जिनमें अनुराधा सोनी, नंदनी सोनी, कार्तिकेय त्रिपाठी, जहरा,अनुराधा और काजल जैसे प्रतिभागी शामिल थे।
Comment List