अपराधियों के हौसले बुलंद, आए दिन कहीं न कहीं मारपीट की घटना को देते है अंजाम

अपराधियों के हौसले बुलंद, आए दिन कहीं न कहीं मारपीट की घटना को देते है अंजाम

 

अंबेडकरनगर।जिले में कानून व्यवस्था सुस्त होता दिखाई दे रहा है और अपराधी बेखौफ नई-नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है कहीं ना कहीं उन अपराधियों को संरक्षण प्रदान करना दिखाई दे रहा है अभी हाल के ही दिनों में जनपद मुख्यालय के रोडवेज पर इन अपराधियों द्वारा एक पत्रकार के साथ मारपीट किया गया और पुलिस महके द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ झुनझुना बजा दिया गया जबकि इन्हीं अपराधियों के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में मारपीट के तीन-तीन मुकदमे पंजीकृत है। इतना ही नहीं बीते लगभग तीन वर्ष पूर्व डिवाइन पब्लिक स्कूल के मासूम बच्चों से भरी बस पर भानमति स्मारक पीजी कॉलेज के सामने हुए पथराव में शामिल थे यह अपराधी।बता दे इतना ही नहीं मारपीट के मामले में लगभग आधा दर्जन से अधिक शिकायती पत्र पर विपक्षी के ऊपर जोर दबाव डालकर समझौता करा लेते हैं यह अपराधी।

जबकि अकबरपुर कोतवाली द्वारा मारपीट की धाराओं में तीन-तीन मुकदमा पंजीकृत कर 151 में इन अपराधियों को जमानत दे दी जाती है जिससे अपराधियों के दिलों दिमाग में यह बात बैठ गई है। जिससे बार-बार इसी प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं यह अपराधी इसी के साथ-साथ कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन को झांसा देकर फिर उसी प्रकार अपराधिक घटना में संलिप्प्ट हो जाते हैं विगत दिन शिव बाबा में हुई मारपीट में भी शामिल थे। यह लोग यही नहीं कटारिया याकूबपुर न्यू तरिया बाईपास एनकेबी इंटर कॉलेज की मारपीट में शामिल रहते हैं यह लोग प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई न होने के कारण यह आए दिन कहीं ना कहीं मारपीट करते फिरते हैं। इस प्रकार के बढ़ाओ से इन्हीं अपराधियों द्वारा कभी ना कभी जनपद में बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाएगा आगे की खबर मुकदमे की कॉपी और धाराओं व अपराधियो के नाम के साथ आपके लोगो के समक्ष पेश की जाएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।