कार्तिक पूर्णिमा : आज लाखों भक्त बांसी गंगा में कर रहे स्नान
बांसी गंगा घाट पर हुआ महाआरती का भव्य आयोजन
कुशीनगर। ऐसी पुरानी एक मान्यता है कि सौ काशी पर एक बांसी में डुबकी लगाने से जीवन धनधान्य हो जाता है। इस आस्था पर विश्वास के साथ आज शुक्रवार सुबह की आहट में दूरदराज यूपी बिहार से आए लाखों श्रद्धालु बांसी में डुबकी लगा रहे हैं। इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांसी मेला परिसर का निरीक्षण करते नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी व घाट पर गंगा आरती में शामिल जनप्रितनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व श्रद्धालु भक्तगण।
विशुनपुरा ब्लाक के जंगल सिंघापट्टी स्थित बासी घाम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार की सुबह यूपी-बिहार व नेपाल से आए श्रद्धालु बांसी नदी में डुबकी लगा रहे हैं और गो-दान कर रहे हैं।
मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन मजिस्ट्रेट व सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रात में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल, भोजन, पानी व शौचालय की व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में बड़ी संख्या में दुकानें सजी हुई हैं।
प्रभु श्रीराम से जुड़े इस पौराणिक मेला में काफी दूर-दूर के श्रद्धालु आते हैं। कई दिनों तक यहां मेला लगता है। प्रशासन की ओर से परिसर में सार्वजनिक शौचालय, पेयजल, पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही घाट को सजाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात करने के अलावा अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। रात में सांस्कृतिक गायक प्रीति कुशवाहा व सुनील मिश्रा की प्रस्तुति होगी।
मेले की सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम सदर व्यास नारागण उमराव, नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी व बीडीओ सुशील कुमार सिंह निगरानी कर रहे हैं। पडरौना कोतवाली, जटहां बाजार व नेबुआ नौरंगिया थाने के अलावा महिला थानाध्यक्ष समेत सौ पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
Comment List