समाधान दिवस में हुई पुलिस कांस्टेबल की शिकायत
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
पहली पत्नी बोली मुझसे शादी करके अब दूसरी करने जा रहा है
पत्रकार नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी/ सिराथू तहसील में समाधान दिवस के दौरान एक युवती, रूबी सोनकर पुलिस में सिपाही अभिषेक कुमार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। युवती का आरोप है की अभिषेक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर अवैध संबंध बनाएँ और दबाव डालने पर आर्य समाज में शादी की। अब वह उसे छोड़कर अपने गाँव में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है अभिषेक कुमार जो कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र मे तैनात है।
उस पर दूसरी शादी करने का आरोप लगते हुए रूबी ने समाधान दिवस में अधिकारियों को शादी के सबूत भी दिखाएं उसने बताया की अभिषेक ने चोरी छुपे अपने पैतृक गाँव में 4 अक्टूबर को दूसरी शादी की सगाई की थी अब रूबी को इस बारे में पता चला तो वह गाँव पहुंची जहाँ उनके ससुराल वालों ने उस धक्का मार कर भगा दिया।
मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही
रुबी ने बताया की अभिषेक ने पहले उससे आर्य समाज में शादी की थी बाद में कोर्ट मैरिज भी की लेकिन अब वह दूसरी शादी कर रहा है, रूबी ने कानपुर से आकर पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसका पति वापस लौट आए
अवधेश विश्वकर्मा ने बताया की शिकायत मिलने पर तुरंत जाँच के लिए रिपोर्ट भेजी गई है दोनों पक्षों को पुलिस के सामने लाया गया मामला पारिवारिक होने के कारण,दोनों पक्षों को समझा कर मामला निपटने की कोशिश की जा रही है
Comment List