हाईवे पर वसूली करने वाले को चालको ने पीटा

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

हाईवे पर वसूली करने वाले को चालको ने पीटा

डायल 112 के नाम पर पैसे वसूल रहा था उसकी हरकत से तंग हो गए थे चालक

पत्रकार नितिन कुमार कश्यप

सिराथू कौशाम्बी

नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक युवक की अवैध वसूली कि हरकत उस पर भरी पड़ गई। ट्रक चालकों ने युवक को रंगे हाथों पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, और हंगामा शुरू हो गया। जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को काबू में किया, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।

हालांकि पुलिस ने उसका नाम उजागर करने से इंकार कर दिया। घटना के दौरान ट्रक चालकों ने अपने वाहन सड़क पर खड़े कर दिया जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। ट्रक चालकों का आरोप हैं कि युवक पुलिस और डायल 112 के नाम पर उसने अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था जब ड्रिईवरों ने विरोध किया तो युवक ने धमकी दी। लेकिन इस पर चालकों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

चालकों को धमका कर वसुली करता था

ट्रक चालक मंजीत सिंह ने बताया की युवक अक्सर होटल के पास खड़े ट्रक चालकों धमकार वसूली करता था और पुलिस कारवाई की धमकी देता था चालकों के मुताबिक भी उसकी इस हरकत से परेशान हो चुके थे। इसलिए यह कदम उठाया

थाना प्रभारी जय चंद्र शर्म ने कहा की आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं युवक बार-बार अपने बयान बादल रहा है और जल्द ही मामले कि जाँच पूरी कर उचित कारवाई कि जायेगी

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel