ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में बाइक चालक युवक की मौत व दो गंभीर रूप से घायल।
On

गोला गोकर्णनाथ खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममरी रोशननगर रोड पर बड़ी नहर पुल पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक चालक युवक की मौत व दो गंभीर रूप से घायल सुबह बाइक से गोला जा रहे तीन लोग सूर्या पुत्र महेंद्र कुमार निवासी रामपुर डाटपुर थाना मैलानी लकी पुत्र श्री भगवान अंशिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम जमुनहां थाना हैदराबाद जो सुबह गाड़ी से गोला जा रहे थे। जिससे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए जिसमें सूर्या पुत्र महेंद्र कुमार निवासी रामपुर थाना मैलानी की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई।
जबकि बाइक पर पीछे बैठे अंशिल पुत्र दिलीप कुमार, लकी पुत्र श्री भगवान निवासी जमुनहां थाना हैदराबाद जो गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें हैदराबाद थाना प्रभारी शिवाजी दुबे ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी गई जो परिजन मौके पर पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है वही हैदराबाद थाना प्रभारी ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाए मृतक के परिजन ने बताया की सूर्या शनिवार को घर से मित्र के मित्र के साथ शादी में गया था जो शाम को अपने मित्रों के यहां रुका था।
आज सुबह गोला जा रहे बाइक पर तीनों लोग जो बड़ी नहर पुल पर ईटों से भारी आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर सूर्याकी दर्दनाक मौत के पर मौत हो गई वहीं थाना प्रभारी हैदराबाद शिवाजी दुबे ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा लिखा जाएगा भाई तीनों बाइक चालक बिना हेलमेट के थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List