पल्स- पोलियो का ड्रॉप 1271 बूथों पर बच्चों को गया पिलाया

पल्स- पोलियो का ड्रॉप 1271 बूथों पर बच्चों को गया पिलाया

अयोध्या । पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्देश्य 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पोलियो ड्रॉप पिलाना है। इस अभियान के तहत, जिलेभर में 1271 बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है।
इस अभियान के लिए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि 0-5 वर्ष के अनुमानित बच्चे अर्बन सहित 306250 हैं, जिन्हें शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक से आच्छादन करना है। अर्बन अयोध्या का लक्ष्य 23633 है।
इस अभियान के दौरान, स्वास्थ्य इकाई पर तैनात सभी स्वास्थ्य कार्यकत्री की ड्यूटी लगाई गई है। उपलब्धि/आच्छादन हेतु बूथ दिवस पर बूथ स्प्लिट सत्र की कार्ययोजना बनाई गई है। अति संवेदनशील समूह व क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान के लिए, 9 से 13 दिसम्बर तक हाउस टू हाउस गतिविधियों तथा 16 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी चलाई जाएगी। जनपद में भट्टे पर मोबाइल टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|