सैकड़ों लोगों में वितरित किया गया स्वामित्व कार्ड

--- ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा के हाथों मालिकाना हक पाकर लालाइत हुए लोग

सैकड़ों लोगों में वितरित किया गया स्वामित्व कार्ड

महराजगंज। नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया व खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के करीब सैकड़ों लोगों में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी के हाथों मलिकाना हक पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान आनलाइन जूम व प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बातों को गहनता से सुना। वहीं कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को ब्लाक प्रमुख ने नशामुक्त व स्वच्छता की शपथ दिलाई।
 
2Bbbbb, जानकारी के अनुसार नौतनवां ब्लाक के सभागार कक्ष में शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर, बभनी, सिसहनिया उर्फ शीशमहल, कोहड़वल, कौलही, गजरही आदि ग्राम पंचायतों के करीब सैकड़ों लोगों को ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के द्वारा स्वामित्य प्रमाण पत्र देकर उन्हे मालिकाना हक दिया गया।वहीं क्षेत्र के करीब सैकड़ों गरीब परिवार आवास कार्ड पाकर काफी लालाइत दिखे। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने मौजूद लोगों को नशामुक्त व स्वच्छता की शपथ दिलाई।
 
इस दौरान एडीओ पंचायत योगेश कुमार मद्धेशिया, एडीओ आइएसबी बिस्मिल्लाह खान, कंसल्टिंग इंजिनियर आदित्य चौधरी, ग्राम पंचायत सचिव संजय पाण्डेय, जयहिंद भारती ग्राम प्रधान भोलेन्द्र मिश्र, सतीश कुमार सिंह, राकेश कुमार पटेल, गणेश मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel