सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर गजानन सेना ने 51 बुजुर्गों को किया सम्मानित
On
कानपुर। विगत 23 वर्ष से विनायकपुर के पंचवटी चौराहे पर स्थापित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर आज गजानन सेना के सानिध्य में उपेन्द्र पाण्डेय के संयोजन मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मूर्ति को दूध,दही,गंगाजल से स्नान करा कर तिलक व माल्यार्पण कर तहरी का भोग लगाया गया, एवं चाय व तहरी का वितरण किया गया तथा शहर के 51 बुजुर्ग गणों का सम्मान शाल व माला पहना कर किया गया।
इस मौके पर उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा नेता कहलाने का का सही मतलब तब है जब हम सब नेता जी के आदर्शो पर चले देश की सेवा करें, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजा राम पाल, अमिताभ बाजपेयी विधायक आर्य नगर, सतीश निगम पूर्व विधायक कल्यानपुर, नेक चन्द्र पाण्डेय पूर्व विधायक, भूधर मिश्रा पूर्व विधायक, विकास अवस्थी पूर्व महापौर प्रत्याशी, देवी प्रसाद तिवारी, अमित पाण्डेय , आशीष चौबे , कार्तिकेय शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, चन्द्र शेखर यादव, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी, कृष्ण स्वरूप मिश्रा, डा० रजोले अवस्थी,डा० प्रभात मिश्रा , राजीव दुवेदी के द्वारा बुजुर्ग गणों का सम्मान शाल व माला पहना कर कराया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List