बगहा : प्राइवेट स्कूल मे छात्र की संदिग्ध मौत, संचालक गिरफ्तार 

बगहा : प्राइवेट स्कूल मे छात्र की संदिग्ध मौत, संचालक गिरफ्तार 

मृतक छात्र का फाइल फोटो

बगहा (प. च)। बिहार के पुलिस जिल बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र साहिल राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए है और प्रशासन से मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

मृतक छात्र को जब विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया, जंहा चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया। घटनास्थल पर बाजार से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने स्थिति को काफी मसक्क्त के बाद नियंत्रित किया और स्कूल के निदेशक आत्मा यादव को हिरासत में ले लिया।

साहिल के चचेरे भाई ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे स्कूल से सूचना मिली थी कि साहिल फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हो गया है। उसे स्थानीय उपचार के बाद अस्पताल लाया जा रहा है जब वे अस्पताल पहुंचे तो साहिल को मृत पाया गया। परिजनों ने बताया कि साहिल के नाक और कान से खून निकल रहा था, और वे मानते हैं कि साहिल फुटबॉल खेलते वक्त घायल नहीं हुआ था। परिजनों का आरोप है कि वह या तो स्कूल की छत से गिरा है, या उसका एक्सीडेंट हुआ है।

परिजनों ने स्कूल संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है। चौतरवा थाना के प्रभारी संजीत कुमार ने कहा कि नगर थाना से सूचना मिलने के बाद वह मामले की जांच कर रहे हैं। साहिल होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और तीन बहनों का इकलौता भाई था।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|